Mahindra Thar Roxx Features

Mahindra Thar Roxx अब नए लुक

महिंद्रा कंपनी ने अपनी बहू चर्चित कार महिंद्रा थार को नए लुक में रिलीज कर दिया है। अब इस नए वैरिएंट  में फाइव  डोर होंगे तथा सीटें और भी  चौड़ी होंगी जिससे  एक नए लुक  का अनुभव होगा और इसकी किस्मत में भी ज्यादा इजाफा  नहीं हुआ है कार  रिलीज होते ही इसकी डिमांड बहुत बढ़ गई है। इसमें बहुत ही वेटिंग टाइम  दिखाया गया है। एक सर्वे के अनुसार  लोग महिंद्रा थार के बहुत दीवाने हैं । महिंद्रा थार में अब अलॉय व्हील की भी सुविधा दी जा रही है । महिंद्रा थार ने इस नई मॉडल को  Mahindra Thar Roxx नाम दिया है जिससे इसकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गयी है 

Mahindra Thar Roxx Features जो इसे सबसे अलग बनाते है

Feature No-1

पहला खास फीचर है सेफ्टी:  5 Door Mahindra Thar में 35 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं  जिसमें 6 Airbags, सभी सीट्स के लिए Seat Belts Reminder, 3 Point Seat Belts, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX सपोर्ट आदि.

Feature No-2

दूसरा खास फीचर है 360 Degree View: Thar के 5 डोर मॉडल में ग्राहकों के लिए 360 Degree Surround View System in Thar को भी शामिल किया गया है जो ड्राइविंग करते वक्त आपके बहुत ही काम आएगा.

Feature No-3

तीसरा खास फीचर ADAS: महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए Level 2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि Automatic Emergency Breaking, Adoptive Cruise Control और Blind View Monitor जैसी कई फीचर्स मिलेंगे.

Feature No-4

चौथा खास फीचर, Panoramic Sunroof: 3 डोर वर्जन में भी ये फीचर नहीं मिलता और ग्राहकों के बीच ये फीचर काफी पॉपुलर है. हर कोई Panoramic Sunroof  वाली कार खरीदना चाहता है, यही वजह है कि नई थार में इस फीचर को शामिल किया गया है

Feature No-5

पांचवा खास फीचर, Ventilated Front Seats : नई थार में ग्राहकों की सुविधा के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी दी गई हैं जो हर मौसम में आपका ख्याल रखेंगी, खासतौर से गर्मियों में.

FeatureNo-6

छठा खास फीचर, Connected Car फीचर्स: नई महिंद्रा थार में आप लोगों को 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे जिसमें Wireless Android ,Auto Apple Car Play और Alexa Support जैसे ढेरों फीचर्स।

Feature No-7

Mahindra Thar Roxx Price: Mahindra Thar SUV Price 12 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है, ये दाम इस कार के बेस वेरिएंट का है. वहीं इस कार के Top Variant (AX7L) के लिए 20 लाख 49 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

Feature No-8

छठा खास फीचर, कनेक्टेड कार फीचर्स: नई महिंद्रा थार में आप लोगों को 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो-एपल कारप्ले और ऐलेक्सा सपोर्ट जैसे ढेरों features hai .

3 अक्टूबर 2024 से महिंद्रा थार रॉक्स की अधिकारी बुकिंग शुरू हो जाएगी जबकी डिलीवरी भारत में 12 अक्टूबर से शुरू होगी जबकी कुछ डीलरशिप प्रति ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकी हेयरन करने वाली बात है कि बुकिंग शुरू होने से पहले ही वेटिंग पीरियड 3 महीने से अधिक का हो गया है और जब बुकिंग खुलेगी तो इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने से अधिक बढ़ जाएगा

महिंद्रा थार की स्पेसिफिकेशन
इंजन:                    1997 cc – 2184 cc
टॉर्क:                     330 Nm – 380 Nm
ड्राइव टाइप:          4WD / RWD
पावर:                     150 – 174 bhp
सीटिंग क्षमता:          5
माइलेज:                  12.4 – 15.2 kmp

3-Power Train का मिलेगा ऑप्शन 

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि महिंद्रा Thar 5 Door को तीन इंजन आप्शन पेश किया जाएगा, जिसमें एक 203bhp, 2.0L टर्बो पेट्रोल, एक 175bhp, 2.2L डीजल और एक 117bhp, 1.5L डीजल इंजन शामिल हैं. ये सभी Power train पहले से ही 3-डोर थार में देखने को मिलते हैं .

5-डोर थार के प्रोडक्शन-रेडी मॉडल का नाम ‘महिंद्रा थार आर्मडा’ होने की संभावना है. ग्राहक इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 2WD और 4WD ड्राइवट्रेन सिस्टम के आप्शन में खरीद पाएंगे. यह एसयूवी लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी और स्कॉर्पियो N के साथ अपने सस्पेंशन सेटअप को शेयर करेगी. साथ ही इसमें फ़्रीक्वेंसी-डिपेंडेंट डैम्पर्स के साथ एक 5-लिंक सिस्टम मिलेगा, जो इसकी off Road  क्षमताओं को बढ़ाता है.

Interior and Feature

अपने 3-डोर वर्जन की तुलना में, महिंद्रा थार आर्मडा में ज्यादा फीचर मिलेंगे, जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, रियर एसी वेंट, पुश-बटन स्टार्ट, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 6 Airbags मिलने की संभावना है. डैशबोर्ड का डिजाइन 3-डोर थार से अलग होगा, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करने वाला फुली डिजिटल ड्यूल स्क्रीन मिलेगा. इसमें रियर ड्रम ब्रेक के स्थान पर डिस्क ब्रेक दिया जाएगा. साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा, Dashcam और Front Parking Sensor भी दिए जाने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *